Image Credit: Canva
फ्रिजी बालों के लिए ये 8 तेल है सबसे Best!
by Roopali Sharma | DEC 28, 2024
कुछ लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उन्हें अपने बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए. खास तौर पर घुंघराले बालों वाले लोग
Image Credit: Canva
अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो परेशान न हों. आज हम कुछ ऐसे असरदार तेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बालों पर एप्लाई कर सकते हैं
Image Credit: Canva
नारियल तेल बालों को पोषण प्रदान करता है. अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो आप अपने बालों पर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Coconut Oil
यह बालों को गहराई से हाइड्रेट करने और उलझे बालों को नियंत्रित करने की क्षमता के लिए जाना जाता है, साथ ही बालों की बनावट में सुधार करता है
Image Credit: Canva
Argan Oil
इस तेल में Vitamin E & Omega-3 Fatty Acids जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके बालों को हेल्दी बनाए रखने में असरदार हैं
Image Credit: Canva
Castor Oil
यह तेल स्कैल्प और बालों के रोम को उत्तेजित करता है, जिससे बालों का सही विकास होता है और झड़ते बालों से मुक्ति
मिलती है
Image Credit: Canva
Bhringraj Oil
बालों में ऑलिव ऑयल लगाने से केराटिन सुरक्षित रहता है. साथ ही यह स्कैल्प को सुरक्षित रखने में असरदार हो सकता है
Image Credit: Canva
Olive Oil
यह तेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और बालों को मजबूती प्रदान करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है
Image Credit: Canva
Jojoba Oil
अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप इन तेलों का नियमित इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल बालों की स्कैल्प की सुरक्षा करने में कारगर हैं
Image Credit: Canva
यह दो चम्मच पानी पीजिए और पाएं लंबी उम्र का राज!
Find out More