Image Credit: Canva

सलाद हो या Snacks मूली इनके साथ कभी न लें!

by Roopali Sharma | JAN O4, 2025

ठंड में लोग बड़े चाव से मूली खाते हैं. इसका सलाद, पराठे, भरजी या सब्जी खाने में स्वादिष्ट लगता है

Image Credit: Canva

लेकिन, कुछ चीजों के साथ मूली खाना नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में इन फूड्स के साथ मूली को कभी न पेयर करें

Image Credit: Canva

मूली और दूध के कॉम्बिनेशन से हार्ट बर्न, एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याएं शुरू हो सकती हैं. दोनों के सेवन के बीच एक-दो घंटे का गैप रखना चाहिए

Image Credit: Canva

Radish With Milk

करेले के साथ मूली खाना किसी खतरनाक कॉम्बिनेशन से कम नहीं है. इसे साथ में खाने से सांस और हार्ट संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं

Image Credit: Canva

Radish With Bitter Gourd

मूली के साथ संतरा खाना जहर के समान हो सकता है. इससे पेट खराब होने के साथ सेहत से जुड़ी अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं

Image Credit: Canva

Radish With Orange

मूली के बाद पनीर खाने से चर्म रोग का जोखिम बढ़ सकता है. ऐसे में इसे अवॉइड करना ही बेहतर है

Image Credit: Canva

Radish With Paneer

मूली खाने के तुरंत बात अगर आप चाय का सेवन कर रहे हैं, तो एसिडिटी, कब्ज की समस्या हो सकती है

Image Credit: Canva

Tea

खीरे में Ascorbinase होता है, ये Vitamin C को अब्सॉर्ब करने का काम करता है. इन दोनों चीजों का साथ सेवन करना नुकसानदायक है

Image Credit: Canva

Cucumber

रात के खाने में भी मूली का सेवन नहीं करना चाहिए. साथ ही खाली पेट मूली का सेवन नुकसानदायक हो सकता है

Image Credit: Canva

मूली को पचने में समय लगता है, इसलिए मूली खाते समय एक स्थान पर न बैठें, बल्कि चलते फिरते रहें

Image Credit: Canva

Precautions

अगर सलाद नहीं खा पा रहें तो ज़रूर जूस पिए इसका!
Find out More