बजट आने के बाद बदला Auto Stocks का जलवा!

by Roopali Sharma | FEB 01,  2025

 Union Budget में इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बढ़ावा देने के उपाय पेश किए जाने के बाद 1 फरवरी को ऑटो शेयरों में उछाल नजर आया

Image Credit: Canva

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोलर PV Cells & EV Batteries के लिए Ecru Ecosystem बनाने की घोषणा की. निवेशकों ने घोषणाओं का स्वागत किया

Image Credit: Canva

इससे प्रमुख ऑटो शेयरों में बढ़त दर्ज की गई. मारुति सुजुकी ने 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की क्योंकि बजट के फोकस से कंपनी को भी फायदा होने की संभावना है

Image Credit: Canva

ऑटो स्टॉक में 2024 के प्रदर्शन करने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नजर आई

Image Credit: Canva

जनवरी में इसकी पीवी बिक्री 18 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और निर्यात लगभग दोगुना हो गया. इस बीच, हुंडई मोटर इंडिया में भी 2 प्रतिशत की तेजी रही

Image Credit: Canva

भारत की सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में जनवरी की बिक्री में आई गिरावट के बाद 1% से अधिक की गिरावट दिखी

Image Credit: Canva

बजट के ऐलान के बाद हीरो मोटोकार्प के शेयरों में जबर्दस्त तेजी दिखी. यह स्टॉक करीब 6% तक चढ़ गया था

Image Credit: Canva

HUL के शेयरो में भी बजट पेश होने के बाद शानदार तेजी देखने को मिली. यह स्टॉक 2,551 रुपये पर चल रहा है

Image Credit: Canva

सरकार के नए सिरे से प्रयास के बीच विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले सत्रों में ऑटो शेयरों में Positive Momentum जारी रह सकता है

Image Credit: Canva

चीनी AI ने दुनिया के अमीरों को दिया भारी नुकसान 1 दिन में!
Find out More