Axis Bank में गिरावट के बाद अब डबल कमाई का मौका!

by Roopali Sharma | SEP 23, 2024

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता काफी शानदार रहा और इस दौरान स्टॉक मार्केट नया ऑल टाइम हाई बनाकर बंद हुआ

 20 सितंबर को एक्सिस बैंक का शेयर BSE पर 3 रु या 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 1245.55 रु पर बंद हुआ

इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3.85 लाख करोड़ रु है. बीते पूरे हफ्ते में देखें तो एक्सिस बैंक के शेयर में 16.20 रु या 1.32 फीसदी की मजबूती आई

इस स्टॉक में एंट्री रेंज 1,294 रुपये है. 20 सितंबर को शेयर 1285.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 22% से ज्यादा उछाल आ सकता है

जेएम फाइनेंशियल ने एक्सिस बैंक को 1450 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है.  एक्सिस बैंक का मौजूदा मार्केट प्राइस 1245.55 रूपये  है

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 6,035 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ.  सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़ोतरी हुई है

FY24 में बैंक के पास टोटल सेविंग डिपॉडिट पिछले साल के 2,97,416 करोड़  रुपये के मुकाबले 2 फीसदी बढ़कर 3,02,133 करोड़ रुपये हो गया है

एक्सिस बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर बैंक है. देशभर में इसके  5100 से ज्यादा ब्रांचेज, 15,000 से ज्यादा ATM और 6 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं

Hi-Tech Pipes  के शेयरों में दमदार तेजी
Find out More