क्यों बाजार में तूफान मचा रहा BLS International का शेयर?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 11, 2024

वीजा सर्विसेज देने वाली कंपनी BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में पिछले एक साल के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है

BLS इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों में 10 जुलाई को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर BSE पर 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 377.40 रुपये के भाव पर बंद हुए

 कंपनी के शेयरों तेजी के साथ बंद हुए 

कंपनी का मार्केट कैप 15,539 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 430 रुपये और 52-वीक लो 212 रुपये है

कंपनी का मार्केट कैप

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है.  ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि विजा सर्विसेज देने वाली कंपनी के शेयर 500 रुपये का क्रॉस कर सकते हैं

स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया

इस साल अब तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयरों में इस शुरुआती 7 महीनों में 4 महीने तेजी देखने को मिली है

शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की तेजी

बीएलएस का रिकॉर्ड हाई 430 रुपये है.  कंपनी के शेयर इसी साल फरवरी में इस रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में सफल रहे थे

कंपनी का रिकॉर्ड हाई

इस साल अब तक यह शेयर 18 फीसदी चढ़ा है.  वहीं, पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 1931 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है

तगड़ा मुनाफा कराया

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की स्थापना 2005 में हुई थी. कंपनी मौजूदा समय में 66 देशों में काम कर रही है.  2023 में कंपनी का मार्केट शेयर 12 प्रतिशत था

कंपनी का मार्केट शेयर

प्रॉपर्टी से ज्यादा रिटर्न रियल एस्टेट शेयरों ने दिया!
Find out More