Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 02,  2025

निफ्टी की एक्सपायरी के 10 धुरंधर स्टॉक्स

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी दिन आज 2 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 50 आधे-आधे फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज वोडा आइडिया, ईजमायट्रिप, डेल्हीवरी और बजाज हाउसिंग फाइनेंस समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही

Image Credit: istock

Voda Idea मौजूदा भाव: ₹10.14 (+2.01%) इंट्रा-डे में 3.82% उछलकर ₹10.32 पर पहुंच गए

Image Credit: istock

Gainers

KPI Green Energy मौजूदा भाव: ₹434.20 (+2.25%) इंट्रा-डे में 2.93% उछलकर ₹437.10 पर पहुंच गए

Image Credit: istock

Gainers

Sun Pharma Advanced Research Company (SPARC) मौजूदा भाव: ₹161.10 (+20.00%) इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹161.10 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Image Credit: istock

Gainers

EaseMyTrip मौजूदा भाव: ₹8.56 (+19.89%) इंट्रा-डे में यह 19.89% उछलकर ₹8.56 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ

Image Credit: istock

Gainers

Vishal Fabrics मौजूदा भाव: ₹28.30 (+4.54%) इंट्रा-डे में 8.98% उछलकर ₹29.50 पर पहुंच गए

Image Credit: istock

Gainers

Apollo Micro Systems मौजूदा भाव: ₹280.15 (+4.40%) इंट्रा-डे में 4.71% उछलकर ₹281.00 तक पहुंच गए

Image Credit: istock

Gainers

Delhivery  मौजूदा भाव: ₹410.45 (-1.72%)  इंट्रा-डे में यह 2.31% टूटकर ₹408.00 पर आ गया

Image Credit: istock

Losers

Bajaj Housing Finance मौजूदा भाव: ₹97.00 (-7.18%) इंट्रा-डे में 9.19% टूटकर ₹94.90 पर आ गए

Image Credit: istock

Losers

Skyline Ventures मौजूदा भाव: ₹24.25 (-4.98%)   इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹24.25 के लोअर सर्किट पर आ गए 

Image Credit: istock

Losers

Suzlon Energy मौजूदा भाव: ₹53.43 (-0.60%) इंट्रा-डे में यह 0.97% टूटकर ₹53.23 तक आ गया

Image Credit: istock

Losers

इन 10 स्टॉक्स से हुई दिसंबर की धमाकेदार शुरुआत
Find out More