Multibagger Stock: एक लाख को 50 लाख रुपए बनाया 

Moneycontrol News June 26, 2024

By Roopali Sharma

मल्टीबैगर स्टॉक छोटी अवधि में निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर सकते हैं. ईटी मार्केट में कम से कम 15 कंपनियों के शेयर पिछले 3 साल में 5000 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं

मल्टीबैगर स्टॉक

शेयर बाजार के निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाली कंपनियों के शेयरों में  डायमंड पावर इंफ्रा, ध्रुव कैपिटल, वारी रिनएबल्स,  एसजी मार्ट और जावेरी क्रेडिट जैसी कंपनियां शामिल है

बंपर रिटर्न देने वाली कंपनी

इन कंपनियों में से ज्यादातर ने जहां 5000 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है वही डायमंड पावर के शेयर ने 3 साल की अवधि में निवेशकों को 84,000 फीसदी का  रिटर्न दिया है

डायमंड पावर के शेयर

पावर ट्रांसमिशन इक्विपमेंट बनाने वाली डायमंड पावर इंफ्रा ने 3 साल की अवधि में निवेशकों को 84 हजार फ़ीसदी का रिटर्न दिया है

शानदार रिटर्न दिया

शेयर बाजार के निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो पिछले 3 साल की अवधि में सिलचर टेक्नोलॉजी के शेयरों ने 5315 फीसदी का रिटर्न दिया है

सिलचर टेक्नोलॉजी के शेयर

राज रेयॉन, जीटीएफ इंफ्रा, जेनसोल इंजीनियरिंग, अद्वैत इंफ्राटेक, जावेरी  क्रेडिट जैसी कंपनियों के शेयर ने निवेशकों को 6000 फ़ीसदी से अधिक का  रिटर्न दिया है

6000% से अधिक का  रिटर्न

उजास एनर्जी और एसजी मार्ट के शेयरों ने निवेशकों को तीन साल की अवधि में 7000 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है

रिटर्न देकर मालामाल कर दिया

Vertoz Advertising के इस दमदार शेयर से बनेगा मोटा पैसा!
Find out More