Dixon Tech के शेयरों के रिजल्ट के बाद दिख रही भारी तेजी!

Moneycontrol News May 18, 2024

By Roopali Sharma

Electronic Manufacturing Company Dixon Technologies के शेयर में 17 मई को 10% तक की तेजी देखने को मिली

जिसके बाद ये शेयर NSE पर ₹9062 के भाव पर पहुंचने में कामयाब रहा

इस स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकिंग कंपनी Morgan Stanley ने नोट जारी कर  रेटिंग अपग्रेड कर दी है

Morgan Stanley ने Dixon Tech पर रेटिंग Underweight से बढ़ाकर Equal-weight कर दी है

रेटिंग अपग्रेड के साथ ही ब्रोकरेज फर्म ने ₹8696 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है

 जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन में सालाना आधार पर 110 बेसिस  प्वॉइंट्स की गिरावट दिखी है

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 98.5 करोड़ रुपये रहा

कारोबार के अंत में, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 8.23 फीसदी की तेजी के साथ 8,940 रुपये के भाव पर बंद हुए

इस साल की शुरुआत से अबतक डिक्सन टेक के शेयरों में करीब 38.38% की तेजी आई है

 वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 199.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

सुजलॉन के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी!
Find out More