Hyundai Motor India के IPO की धीमी शुरुआत!

by Roopali Sharma | OCT 16, 2024

 सबसे बड़ा Hyundai IPO मार्केट में Subscription के लिए खुल चुका है. हालांकि इसे निवेशकों का कुछ खास रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिल रहा है. यह सिर्फ 12 फीसदी ही Subscribe हुआ था  

ये IPO 17 अक्‍टूबर तक ओपेन रहेगा. इस दौरान रिटेलर्स से लेकर बड़े इन्‍वेस्‍टर्स तक दांव लगा सकते हैं. Hyundai IPO का कुल साइज 27,870.16 करोड़ रुपये का है

ये भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा IPO है, जो 15 अक्‍टूबर को खुल चुका है. इससे पहले सरकारी बीमा कंपनी LIC ने सबसे बड़ा IPO पेश किया था

LIC IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का था. हुंडई मोटर्स इंडिया अपने इस इश्यू के जरिए कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 142,194,700 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी

Qualified Institutional Buyers (QIB) की ओर से बहुत कम दिलचस्पी दिखाई गई  है, जिन्होंने 2,82,83,260 शेयरों के मुकाबले केवल 1,029 शेयरों के लिए  बोली लगाई है

कंपनी के शेयर 1,960 रुपये के IPO प्राइस के ऊपरी बैंड के मुकाबले 25  रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो 1.28 प्रतिशत का ग्रे मार्केट  प्रीमियम दर्शाता है

ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि ग्रोथ की मजबूत दमदार फाइनेंशियल्स और SUV Product की अच्छी रेंज से कंपनी के इश्यू को सपोर्ट मिल रहा है

हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार बनाने वाली कंपनी है. इसकी शुरुआत 1996 में हुई थी

IPO लाने से पहले Hyundai Motor ने बनाया जबरदस्त प्लान!
Find out More