IPO Shares के लिस्टिंग Next Week से! 

by Roopali Sharma | OCT 05, 2024

7 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट थोड़ा सुस्त रहेगा. इसकी वजह है कि केवल 2 नए IPO खुलने वाले हैं

इनमें से एक Garuda Construction & Engineering IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है. इसके अलावा पहले से खुले  IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका होगा

 कंपनियों की लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी. सभी SME सेगमेंट की है

Shiv Texchem IPO 101.35 करोड़ रुपये का यह इश्यू 8 अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा.  शेयर BSE SME पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे

Garuda Construction & Engineering IPO मेनबोर्ड सेगमेंट में 264.10 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 8 अक्टूबर को ओपन होगा और 10 अक्टूबर को क्लोज  होगा

शेयर BSE, NSE पर 15 अक्टूबर को लिस्ट होंगे.  इस IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 92-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 157 शेयर है

Khyati Global Ventures IPO यह इश्यू 18.30 करोड़ रुपये का है और 4 अक्टूबर को ओपन हुआ. इसमें 8 नवंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे. एक दिन में ही यह करीब 3 गुना भर गया

7 अक्टूबर को NSE SME पर Saj Hotels और HVAX Technologies के शेयर लिस्ट होंगे. 8 अक्टूबर को BSE SME पर Subam Papers और Paramount Dye Tec की लिस्टिंग होगी

9 अक्टूबर को BSE SME पर NeoPolitan Pizza and Foods के शेयर लिस्ट होंगे. 11 अक्टूबर को BSE SME पर Khyati Global Ventures के शेयर शुरुआत करेंगे

IPO के जरिए कैसे कमाएं पैसे? यहां जानिए
Find out More