दमदार रिटर्न दे कर इन शेयर ने कर दी बल्ले-बल्ले!

by Roopali Sharma | SEP 30, 2024

शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.  जिन सेक्‍टर्स के शेयर निवेशकों को जमकर मुनाफा दे रहे हैं, उनमें पावर सेक्‍टर के कुछ स्‍टॉक्‍स भी शामिल हैं

कई पावर कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल से जबरदस्‍त तेजी है. कुछ  पावर स्‍टॉक्‍स ने तो निवेशकों का पैसा 12 महीनों में दो नहीं चार गुना तक  बढ़ा दिया है

आइए जानते हैं उन 5 पावर कंपनियों के बारे में जिन्होंने एक साल में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है

GMR Power and Urban Infra Ltd का शेयर मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है. सालभर में यह शेयर निवेशकों को 344% रिटर्न दे चुका है

GMR Power & Urban Infra Ltd 

IREDA ने भी निवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले कर दी है. सालभर में इस  मल्‍टीबैगर शेयर ने 288% का शानदार रिटर्न दिया है

IREDA

Torrent Power Ltd ने एक साल में निवेशकों को करीब 160% का रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत अभी 1905 रुपये है

Torrent Power Ltd

Reliance Power कंपनी का शेयर भी मल्‍टीबैगर शेयर है. एक साल में इस शेयर ने 142% रिटर्न दिया है

Reliance Power

NLC India Ltd ने भी एक साल में 124% का  मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का भाव अभी 286.90 रुपये है

NLC India Ltd

 इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल!
Find out More