Ramakrishna Forgings में बंपर रैली!

by Roopali Sharma | OCT 17, 2024

Auto Components & Equipments Industry से जुड़ी कंपनी Ramakrishna Forgings के शेयरों में 3 प्रतिशत की  वृद्धि हुई

 मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Ramakrishna Forgings के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है

कंपनी के शेयर 1500 रुपये तक जा सकते हैं.  पिछले 5 साल में इसके शेयरों में 1800 पर्सेट से अधिक का उछाल देखने को मिला है

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने Buy रेटिंग के साथ Ramakrishna Forgings  के शेयरों का कवरेज शुरू किया है

ब्रोकरेज हाउस ने मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों के लिए 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Foreign Brokerage Houses  का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22 पर्सेट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ सकता है

पिछले 4 साल में मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों में 1440 पर्सेट की तेजी देखने को मिली है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 63 पर्सेट से अधिक चढ़ गए हैं

Ramakrishna Forgings के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 583.20 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 18903 करोड़ रुपये के पार पंहुचा 

Premier Polyfilm के शेयरों में लगातार अपर सर्किट!
Find out More