IEX के शेयर में हो रही है लगातार बढ़त, क्या है सही मौका खरीदने का
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 14, 2024
इंडिया एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयरों में 13 जून को कारोबार के दौरान 4 पर्सेट से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली
इंडिया एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयर
कंपनी के शेयरों में तेजी का ट्रेंड है और पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इसमें 10 पर्सेट से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है
शेयरों में तेजी का ट्रेंड
टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट मानस जायसवाल ने कंपनी के शेयरों के लिए 203 रुपये का
नया टारगेट
दिया है
नया टारगेट प्राइस
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 13 जून को कंपनी का शेयर 2.67% की बढ़ोतरी के साथ 178.25 रुपये पर बंद हुआ
बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ
शेयर
एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि IEX इस रेजिस्टेंस लेवल को पार कर 203 रुपये के लेवल की तरफ बढ़ेगा
रेजिस्टेंस लेवल को पार
निवेशकों को IEX के स्टॉक में अपनी पोजिशन बनाए रखने की सलाह दी है. साथ ही, के शेयरों के लिए 159 रुपये का स्टॉप लॉस तय किया गया है
शेयरों के लिए स्टॉप लॉस
SAMCO सिक्योरिटीज के अपूर्व सेठ ने IEX को ‘बाय’ रेटिंग दी है. उन्होंने कहा, ‘IEX स्टॉक पिछले कुछ समय से 120 से 160 रुपये की रेंज में ट्रेड कर रहा है
रेंज में ट्रेड कर रहा है
निवेशक गिरावट होने पर यानी 170 रुपये के लेवल पर शेयरों की खरीद कर सकते हैं और स्टॉप लॉस 160 रुपये हो सकता है
शेयरों की खरीद कर सकते हैं
Investec और एक्सिस कैपिटल के एनालिस्ट्स ने भी बेहतर ग्रोथ आउटलुक के आधार पर IEX स्टॉक को अपग्रेड कर दिया है
स्टॉक को अपग्रेड कर दिया
Tata Group का ये मल्टीबैगर स्टॉक देगा जोरदार रिटर्न
Find out More