वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने बंपर रिटर्न देकर किया मालामाल!

Moneycontrol News June 21, 2024

By Roopali Sharma

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो वन पॉइंट वन सॉल्यूशन के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

वन पॉइंट वन सॉल्यूशन के शेयरों पर नजर

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही भारी-भरकर रिटर्न दिया है. 20 जून को कंपनी के शेयरों में 6.91 फीसदी की तेजी आई है 

शेयरों में तेजी आई

यह स्टॉक NSE पर 59.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.  इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1277 करोड़ रुपये हो गया है

कंपनी का मार्केट कैप

स्टॉक का 52-वीक हाई 70 रुपये और 52-वीक लो 20.35 रुपये  है. कंपनी ने 2024 में  TCube सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है

स्टॉक का 52-वीक हाई

5 जून को वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने घोषणा की थी कि उसे फ्लोरिडा स्थित एक इनोवेटिव मेडिकल डिवाइस कंपनी से नया क्लाइंट मिला है

कंपनी से नया क्लाइंट मिला

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के एनालिस्ट प्रतीक ओज़ा ने वन पॉइंट वन सॉल्यूशन के शेयरों को Buy रेटिंग दी है और 120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

टारगेट प्राइस तय किया

पिछले एक महीने में वन पॉइंट वन सॉल्यूशन के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है

26% का रिटर्न दिया

पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 168 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है. इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 2260 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है

बंपर मुनाफा हुआ

Prestige Estates के शेयरों ने पकड़ी तूफानी स्पीड
Find out More