श्री राम पिस्टन के शेयर आपको तुरंत बना सकते हैं करोड़पति!

Moneycontrol News May 21, 2024

By Roopali Sharma

श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स  स्टॉक ने एक साल में 157% की बढ़त हासिल की है.वहीं 2 साल में 500% से अधिक की उछाल दर्ज की है

Shriram Pistons के निवेशकों को ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया जाएगा

श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स लिमिटेड ने बोनस शेयर देने के लिए 6 जून को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है

श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स एक पिस्टन, पिस्टन रिंग और इंजन वॉल्व बनाने वाली दिग्गज कंपनी है

श्रीराम पिस्टन के तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी की बिक्री में 20% की  वृद्धि दर्ज की गई है और इसका नेट प्रॉफिट 81 फ़ीसदी से अधिक बढ़ा है

अगर पिछले पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की बिक्री में 27 फ़ीसदी की तेजी आई है जबकि नेट प्रॉफिट करीब 80 फ़ीसदी बढ़ा है

पिछले 6 महीने में श्रीराम पिस्टन के शेयरों ने निवेशकों को 150 फ़ीसदी का Multibagger रिटर्न दिया है

18 मई को श्रीराम पिस्टन के शेयरों में 5 फ़ीसदी की कमजोरी दर्ज की गई और यह 1890 रुपए के लेवल पर आ गए

पिछले हफ्ते कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शेयरों में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई

इसके अलावा टैक्स के बाद इनकम वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 30.2% बढ़कर 120 करोड़ रुपये हो गया

Avanti Feeds के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल!
Find out More