by Roopali Sharma | OCT 08, 2024
पम्प और मोटर बनाने वाली कंपनी Shakti Pumps ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. कंपनी की तरफ से 7 अक्टूबर को यह ऐलान किया गया है
कंपनी ने बताया है कि वो योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 5 शेयर Free देगी. इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 300% से अधिक की तेजी देखने को मिली है
Shakti Pumps ने 7 अक्टूबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 5 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे
कंपनी के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. 7 October Shakti Pumps के शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद 4304.90 रुपये तक लुढ़क गए थे
Shakti Pumps का 52 वीक हाई 5089.30 रुपये और 52 वीक लो लेवल 881.05 रुपये है. कंपनी का Market Cap 8633.93 करोड़ रुपये का है
कंपनी 2021 से लगातार Dividends देती आ रही है. इस साल 23 सितंबर को Shakti Pulaps शेयर बाजारों में ट्रेड की थी. तब कंपनी ने एक शेयर पर 4 रुपये का Dividends दिया था
पिछले 1 साल में इस शेयर ने 370% का Multibagger Return बना कर दिया है वहीं पिछले 3 साल में यह शेयर 514 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है
कंपनी के Small Cap Company के तौर पर जानी जाती है जिसका Market Capitalization 8654 करोड़ रु है