by Roopali Sharma | OCT 02, 2024
शेयर बाजार बंद होने के बाद सुजलॉन एनर्जी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE की तरफ से वॉर्न किया गया है
Renewable Energy Sector की कंपनी सुजलॉन एनर्जी को NSE और बॉम्बे BSE दोनों ने वॉर्निंग लेटर जारी किया है
कंपनी को यह चेतावनी मार्केट रेगुलेटर SEBI के नियमों का पालन नहीं करने के चलते जारी किया गया है
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी को इस तरह अलर्ट किया गया है. इससे पहले जुलाई में NSE ने खुलासा नियमों का पालन न करने के लिए सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को वॉर्निंग लेटर जारी किया था
सुजलॉन एनर्जी के शेयर सालभर में निवेशकों के पैसे डबल से भी अधिक कर दिए हैं. कंपनी के शेयरों इस साल अब तक जबरदस्त तेजी देखी गई है
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले छह महीने में 95% और सालभर में यह शेयर 194% और पांच साल में 3500% चढ़ गया है
कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 25.74 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,08,789.94 करोड़ रुपये है
इस बीच कंपनी के शेयरों में 1 अक्टूबर को 0.45 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 79.73 रुपये के भाव पर बंद हुआ है