टाटा ग्रुप के इस शेयर ने किया कमाल

टाटा ग्रुप के इस शेयर ने किया कमाल 

टाटा मोटर्स के शेयरों ने आज  यानी 31 जनवरी रिकॉर्ड हाई छू लिया है 

टाटा मोटर्स के शेयर इंट्रा-डे में BSE पर यह 4.35% उछलकर 896.65 रुपये पर पहुंच गया

BSE पर यह 1.90% की मजबूती के साथ 875.60 रुपये पर है

टाटा मोटर्स के लग्जरी जगुआर लैंड रोवर (JLR) की बिक्री दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड लेवल पर रही  है 

इसके दम पर उम्मीद है कि टाटा मोटर्स की कमाई दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़ सकती है और मुनाफा भी

Commercial Vehicle की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसमें महज 1% की बढ़ोतरी हुई 

टाटा मोटर्स के शेयर 28 मार्च 2023 को Lower Level 400.40 रुपये पर थे

इस लेवल से करीब 10 महीने में यह 123.94% उछलकर आज 31 जनवरी 2024 को 896.65 रुपये पर पहुंच गया

मिलेगा तगड़ा मुनाफा, बजट से पहले खरीद लें ये शेयर
Find out More