शॉर्ट टर्म में चाहते हैं जोरदार रिटर्न, तो इन शेयर को करें शामिल

शॉर्ट टर्म में चाहते हैं जोरदार रिटर्न, तो इन शेयर को करें शामिल

रेजिस्टेंस लेवल को पार करने के बाद में शानदार तेजी दिख सकती है 

Individual Stocks की बात करें तो Powergrid, CEAT और NMDC Steel में मौजूदा भाव पर पैसे लगाकर शॉर्ट टर्म में 13% से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं

डेली चार्ट पर पावर ग्रिड ने कंसालिडेशन ब्रेकआउट किया है. यह सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है

Power Grid

शॉर्ट टर्म में यह शेयर 278 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है. Downside से 235 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है

डेली चार्ट पर कंसालिडेशन पीरियड के बाद यह शेयर ऊपर चढ़ रहा है

NMDC Steel

शॉर्ट टर्म में यह शेयर 62 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं. डाउनसाइड इसे 51 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है

टायर बनाने वाली कंपनी सीट ने स्विंग ब्रेकआउट के बाद हायर लेवल को कायम रखा है

CEAT

यह शेयर 3100 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है. डाउनसाइड इसे 2640 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है

Multibagger Stocks: इस शेयर ने दिया 7 गुना रिटर्न
Find out More