Varun Beverages ला रही, 7500 करोड़ रु की QIP!

by Roopali Sharma | OCT 10, 2024

बाजार में इस समय Instability का माहौल चल रहा है. निवेशक से Sectoral Rotation पर फोकस कर रहे है. जिस वजह से आईटी, बैंकिंग और फार्मा जैसे सेक्टर में  निवेशक की रुचि बढ़ी है

9 अक्टूबर के ट्रेडिंग सेशन में Bottling Company Varun Beverages का शेयर 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 592 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने QIP के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी के बोर्ड ने 9 अक्टूबर को Meetings Held में यह निर्णय लिया

कंपनी के द्वारा जुटाए जाने वाले इस 7500 करोड रुपए के फंड का इस्तेमाल कंपनी के ग्रोथ प्लान में किया जाएगा

 इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 592.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने हाल ही में Varun Beverages पर ‘Buy’ की सिफारिश की है और ₹780 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है

Varun Beverages का शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 681 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 331 रुपए हैं

इस साल अब तक कंपनी के शेयर 19 फीसदी भाग चुके हैं. पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है

कंपनी के पास वर्तमान में 40 लाख आउटलेट हैं और वह प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक कंजप्शन को बढ़ाने के लिए हर साल 300,000 से 400,000 आउटलेट जोड़ने की योजना बना रही है

इस दिन आ रहा है Pranik Logistics का शानदार IPO!
Find out More