वेदांता की बदलेगी किस्मत, 1000 पार जाएगा स्टॉक!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 16, 2024

दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च की घोषणा कर दी है

कंपनी वेदांता लिमिटेड

कंपनी ने इसके लिए 461.26 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है, कंपनी ने  15 जुलाई को एक्सचेंज फाइ‌लिंग में यह जानकारी दी थी 

शेयर का फ्लोर प्राइस तय

वेदांता के शेयरों में  15 जुलाई  2.21 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 459.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

शेयरों में  तेजी आई

पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 62.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.70 लाख करोड़ रुपये हो गया है

कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार  इश्यू के उद्देश्य के लिए ‘रेलेवेंट डेट’ 15 जुलाई 2024 है, और इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस ₹ 461.26 प्रति इक्विटी शेयर है

कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज

वेदांता का लक्ष्य इस QIP के माध्यम से 7000 करोड़ रुपये तक जुटाना है.  जून में वेदांता के शेयरधारकों ने 8500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी थी

वेदांता का टारगेट  QIP

वेदांता ने अगले तीन सालों में अपने स्टैंडअलोन डेट को 3 बिलियन डॉलर तक कम  करने का लक्ष्य रखा है. वेदांता ने 31 मार्च तक नेट डेट में 56,338 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की है

स्टैंडअलोन डेट

वेदांता ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट में 27% की गिरावट दर्ज की.  कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 2273 करोड़ रुपये रहा 

कंपनी का नेट प्रॉफिट

बजट से पहले क्‍यों इन स्‍टॉक्‍स पर धड़ाधड़ दांव लगा रहे हैं निवेशक?
Find out More