Image Credit: Canva

कितना चढ़ सकता है Vodafone Idea का शेयर?

by Roopali Sharma | APR 01,  2025

Vodafone Idea के शेयरों में 1 अप्रैल को 20% की भारी तेजी आई. संकटों से जूझ रही इस कंपनी को सरकार ने नई राहत दी है

Image Credit: Canva

सरकार कंपनी के स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने जा रही है, जिससे सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो जाएगी

Image Credit: Canva

VI 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सरकार को 3,695 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिसकी कुल कीमत ₹36950 करोड़ होगी

Image Credit: Canva

Spectrum बकाए को इक्विटी में बदलने के बाद भारत सरकार, VI की सबसे बड़ी Shareholders बन जाएगी

Image Credit: Canva

ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस कदम को महत्वपूर्ण माना है, और इसे VI के लिए सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा

Image Credit: Canva

ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार का यह कदम VI को अगले 3 सालों में कैश फ्लो में राहत देगा और बकाया कर्ज चुकता करने में मदद करेगा

Image Credit: Canva

Citi ने VI के शेयरों के लिए 12 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो शुक्रवार 28 मार्च के बंद भाव से 77% तक की तेजी की संभावना दिखाता है

Image Credit: Canva

CLSA ने भी वोडाफोन आइडिया के शेयरों को “आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 10 रुपये तय किया है

Image Credit: Canva

हालांकि Macquarie ने VI के शेयर को “न्यूट्रल” रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 7 रुपये तय किया है

Image Credit: Canva

4 साल में 100% बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक?
Find out More