Swiggy में लगाएं पैसा या फिर खरीदें Zomato के शेयर?
by Roopali Sharma | FEB 06, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
Weekly Expiry के दिन निफ्टी हल्के दबाव के साथ 23600 के करीब, HDFC BANK, M&M, ITC और भारती एयरटेल ने दबाव बनाया है. बैंक निफ्टी में भी कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है
Image Credit: Canva
इस बीच तीसरी तिमाही में घाटा बढ़ने से स्विगी 4% फिसल गया है. कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 574 करोड़ से बढ़कर 800 करोड़ रुपए हो गया है
Image Credit: Canva
Q3 में कंपनी का क्विक कॉमर्स रेवेन्यू सालाना आधार पर 114 फीसदी बढ़ा है. Kik Commerce का EBIT घाटा 310 करोड़ रुपए से बढ़कर 528 करोड़ रुपए पर रहा है
Image Credit: Canva
आइए अब देखते हैं कि निवेश के नजरिए से स्विगी और जोमैटो में कौन बेहतर है. तीसरी तिमाही में स्विगी का 38% पर रहा है. वहीं, जोमैटो के लिए ये 57 फीसदी पर रहा है
Image Credit: Canva
इस अवधि में स्विगी की फूड डिलिवरी ग्रोथ 19.2 फीसदी पर रही है. वहीं, जोमैटो की फूड डिलिवरी ग्रोथ 17 फीसदी पर रही है
Image Credit: Canva
जोमैटो के तीसरी तिमाही नतीजों के बाद स्विगी 13% फिसला है. जोमैटो के मुकाबले वैल्युएशन डिस्काउंट 50% के मुकाबले 35% पर है
Image Credit: Canva
तीसरी तिमाही में Swiggy का कैश बैलेंस 19235 करोड़ रुपए और Zomato का कैश बैलेंस 8183 करोड़ रुपए है
Image Credit: Canva
बाजार जानकारों का कहना है कि Swiggy के Q3 नतीजों से Zomato के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. निवेशक भविष्य में Zomato को प्रथमिकता दे सकते हैं
Image Credit: Canva
Zomato निफ्टी में शामिल होने का कैंडिडेट है. स्टॉक अपने शिखर से करीब 25% फिसल चुका है. 3 साल का सेल्स CAGR 66.92 फीसदी है
Intraday Trading के लिए जानिए बंपर कमाई वाले Stocks