क्या 100 रुपये तक जा सकता है यस बैंक का शेयर प्राइस?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News June 15, 2024

निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर

ऊंचे भाव पर यस बैंक के शेयरों को खरीदकर बैठे निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है

यस बैंक के शेयरों में तेज़ी 

शेयरों में कुछ सेशन से लगातार तेजी जारी है और ये 21 रुपये के निचले स्तर से 24 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं

46 फीसदी का रिटर्न

यस बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 46 फीसदी का रिटर्न दिया है

 100 रुपये के लेवल को छू सकता है

इस शेयर में धीरे-धीरे तेजी लौट रही है और यह स्टॉक 100 रुपये के स्तर को छू सकता है

 टाइमलाइन भी दी है

एक्सपर्ट ने बताया कि इस बैंक शेयर में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. यह शेयर  100 रुपये के भाव को छू सकता है. इसके लिए उन्होंने एक टाइमलाइन भी दी

शेयर 70% बढ़ा है

यस बैंक के शेयरों ने एक साल में करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि तीन साल की अवधि में यह शेयर 70 फीसदी बढ़ा है

शेयरों में बॉटम

प्रकाश गाबा का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर यस बैंक के शेयरों में बॉटम बना रहा है

100 रुपये की ओर बढ़ना शुरू कर देगा

 यह शेयर 30 रुपये के ऊपर क्लोजिंग देगा. वैसे ही शेयर 100 रुपये की ओर बढ़ना शुरू कर देगा. लेकिन इस टारगेट को पूरा होने में 5 साल लग सकते हैं

Zomato शेयर पर आया सबका दिल, धड़ाधड़ पैसा लगा रहे लोग
Find out More