Yes Bank के शेयर में उछाल, नतीजों का धमाकेदार असर
Moneycontrol News May 02, 2024
By Roopali Sharma
अगर आपने प्राइवेट सेक्टर के YES Bank के शेयर पर दांव लगाया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है
कुछ बड़े ब्रोकरेज ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है. यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं
मार्च 2024 में बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
JM Financial का टारगेट प्राइस 18 रुपये है. ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है
Kotak Institutional Equities ने भी मार्च तिमाही नतीजों के बाद शेयर को ‘बेचने’ का सुझाव दिया है. कोटक का टारगेट प्राइस 19 रुपये है
इसके अलावा ICICI सिक्योरिटीज ने यस बैंक के लिए अपना टारगेट प्राइस पहले के 17 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है
Yes Bank के शेयर 6 महीने में अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर से 85% से अधिक बढ़ गए हैं
30 अप्रैल को BSE पर
Yes Bank के शेयर 3.47 फीसदी गिरकर 26.17 रुपये पर बंद हुआ
बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74% अधिक है
KEI Industries के शेयरों ने निवेशकों को दिया मुनाफे का झटका
Find out More