क्या Numerology के अनुसार Adityanath Yogi अगले PM है?
by Roopali Sharma | APR 10, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
Astrology में भविष्य देखने की भी ताकत है, और इसी के बूते पर एक ज्योतिषी ने मोदी व योगी को लेकर बड़ा दावा किया है
Image Credit: Canva
Digital Jockey के podcast में बात करते हुए ज्योतिषी Ankit Agnihotri ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे हैं
Image Credit: Canva
उन्होंने कहा कि मोदी की वृश्चिक लग्न की कुंडली है. इसमें नीच भंग राजयोग और चंद्रमा बैठा है
Image Credit: Canva
साल 2024 में 2 जून को मोदी के मंगल में बुध की अंतर्दशा लग गई थी. बुध उनकी कुंडली में रेट्रोग्रेड होकर बैठे हैं
Image Credit: Canva
यही वजह है कि इस साल के रिजल्ट उनके उतने फेवर में नहीं रहे. हालांकि, उनकी कुंडली का राजयोग उन्हें सत्ता से हिलने नहीं देगा और 2024 में इसने विजय दिलवाई भी
Image Credit: Canva
ज्योतिषी ने कहा, कि अब दशाएं बदलेंगीं. मोदी की मंगल की महादशा साल 2027 में खत्म हो रही है और राहु की महादशा आ रही है
Image Credit: Canva
अंकित अग्निहोत्री के अनुसार मोदी का बहुत Graceful रिटायरमेंट लिखा है. उनका 2027 में राष्ट्रपति बनना तय है
Image Credit: Canva
ज्योतिषी अंकित ने दावा किया कि मोदी जहां राष्ट्रपति बनेंगे, तो वहीं 2027 से प्रधानमंत्री पद को Yogi Adityanath संभालेंगे
Image Credit: Canva
Astrologer ने बताया कि योगी की सिंह लगन की कुंडली और वीनस की महादशा 2024 में स्टार्ट हो चुकी है. ये अगले 20 साल तक रहने वाली है