Image Credit: Canva
बस 1 बार आजमा लीजिए सफेद बाल होंगे जड़ से काले!
by Roopali Sharma | mar 31, 2025
क्या आप जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए खाने वाले अनार के छिलकों से नेचुरल हेयर
डाई
बन
सकती हैं
Image Credit: Canva
आइए जानते हैं कि कैसे अनार के छिलकों की मदद से हम अपने बालें को काला कर सकते हैं. साथ ही, यह बालों के लिए कैसे फायदेमंद हैं
Image Credit: Canva
घर पर Natural Hair Dye बनाने के लिए सूखे अनार के छिलके, पानी, चाय की पत्ती, आंवला और कॉफी
पाउडर लें
Image Credit: Canva
Ingredients
अनार के छिलकों
को लीजिए और उन्हें अच्छे से सुखा लें. सूखने के बाद आप छिलकों को मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए
Image Credit: Canva
Step 1
छिलकों को अच्छी तरह पीसने के बाद एक बर्तन में 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर धीरे-धीरे उबालें
Image Credit: Canva
Step 2
जब पानी अच्छी तरह उबल जाए तो उसमें चायपत्ती और कॉफी पाउडर डालकर गैस पर कुछ देर और उबलने दें
Image Credit: Canva
Step 3
जब
पानी में चायपत्ती
और कॉफी पाउडर का रंग दिखने लगे और पानी आधा रह जाए तो बर्तन को गैस से नीचे
उतार लें
Image Credit: Canva
Step 4
पानी को अच्छे से छान लें और कुछ देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
Image Credit: Canva
Step 5
यह बालों को बिना नुकसान पहुंचाएं नेचुरल काला करता है. साथ ही, बालों की लंबाई में भी तेजी होगी
Image Credit: Canva
Benefits
एक नजर, Rekha Gupta के Family Background पर
Find out More