by aMAN kUMAR | OCT 29, 2024
Image Credit: Google
“एकता के बिना मानवशक्ति तब तक ताकत नहीं है जब तक कि इसे उचित रूप से सामंजस्यपूर्ण और एकजुट नहीं किया जाता, तब यह एक आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।”
Image Credit: Google
“कुछ लोगों की लापरवाही से जहाज आसानी से डूब सकता है, लेकिन अगर उसमें सवार सभी लोगों का पूरा सहयोग हो तो उसे सुरक्षित रूप से बंदरगाह तक लाया जा सकता है।”
Image Credit: Google
“शक्ति के अभाव में विश्वास का कोई महत्व नहीं है। किसी भी महान कार्य को पूरा करने के लिए विश्वास और शक्ति दोनों ही आवश्यक हैं।”
Image Credit: Google
“हर भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह राजपूत है,सिख है या जाट है। उसे याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे अपने देश में हर अधिकार प्राप्त है, लेकिन कुछ कर्तव्य भी हैं।”
Image Credit: Google
“साझा प्रयास से हम देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं, जबकि एकता की कमी हमें नई विपत्तियों के सामने ला खड़ा करेगी।”
Image Credit: Google
“कुछ लोगों की लापरवाही से जहाज आसानी से डूब सकता है, लेकिन अगर उसमें सवार सभी लोगों का पूरा सहयोग हो तो उसे सुरक्षित रूप से बचाया जा सकता है।”
Image Credit: Google
“हर भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह राजपूत है, सिख है या जाट है। उसे याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे अपने देश में हर अधिकार प्राप्त है, लेकिन कुछ कर्तव्य भी हैं।”
Image Credit: Google
“महात्माजी द्वारा शुरू किया गया युद्ध दो चीज़ों के विरुद्ध है – सरकार के विरुद्ध और दूसरा स्वयं के विरुद्ध। पहला युद्ध तो बंद हो गया है, लेकिन दूसरा कभी समाप्त नहीं होगा। यह आत्मशुद्धि के लिए है।”
Image Credit: Google
“अहिंसा को विचार, वचन और कर्म से पालन किया जाना चाहिए। हमारी अहिंसा का मापदंड ही हमारी सफलता का मापदंड होगा।”
Image Credit: Google