by Roopali Sharma | SEP 23, 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिंगर के कॉन्सर्ट्स-शोज हमेशा हाउसफुल रहते हैं
इन दिनों दिलजीत का पेरिस में कॉन्सर्ट चल रहा है. दिलजीत के गानों पर दुनियाभर के फैंस झूमने पर मजबूर हो गए
लेकिन इस दौरान सिंगर के कॉन्सर्ट में मौजूद ऑडियंस में से किसी शख्स ने दिलजीत पर मोबाइल फोन फेंक दिया. फिर सिंगर ने जो किया वो देखकर लोग उनके दीवाने हो गए
दिलजीत स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, तभी दर्शकों में से किसी ने गायक पर मोबाइल फोन फेंक दिया. लेकिन दिलजीत को इस हरकत पर न तो गुस्सा आया और न ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोकी
दिलजीत ने प्यार से कहा, “भाई आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. क्यों अपना फ़ोन खराब कर रहे हो. मैं आप सभी से प्यार करता हूँ
फोन फेंकने वाले शख्स को प्यार से समझाने के बाद दिलजीत ने फिर उसे अपनी जैकेट उतारकर गिफ्ट कर दी
दिलजीत का ये स्वीट नेचर देखकर कॉन्सर्ट में मौजूद पब्लिक क्रेजी हो गई. हर कोई सिंगर का फैन हो गया
सोशल मीडिया पर दिलजीत का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. फैंस दिलजीत को बेस्ट सिंगर और बेस्ट इंसान बता रहे हैं
पेरिस कॉन्सर्ट से दिलजीत ने एक खास वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर भी शेयर किया है, जिसमें फैंस दिलजीत की परफॉर्मेंस देखकर इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं