‘अब तू मुझे सिखाएगा’ विराट-गंभीर के बीच कैसे शुरू हुई बहस

‘अब तू मुझे सिखाएगा’ विराट-गंभीर के बीच कैसे शुरू हुई बहस 

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच 1 मई को जो बहस हुई वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों के बीच में किस बात को लेकर बहस हुई

जो वीडिया वायरल हुआ है उसमें साफ है कि कोहली और मेयर्स में कहासुनी हो रही है

मेयर्स ने विराट से पूछा कि वह उनकी टीम और खिलाड़ियों को क्यों गाली दे रहे हैं

इस पर विराट ने पूछा कि वो उन्हें क्यों  घूर रहे हैं

इसके बाद गौतम गंभीर आकर दोनों के बीच झगड़ा खत्म करवाने की कोशिश करते हैं 

लेकिन फिर कोहली से गौतम कहते हैं कि – ‘क्या बोल रहा है बोल’

जवाब में विराट ने कहा-‘मैंने आपको कुछ कहा ही नहीं आप क्यों घुस रहे हो’ 

गौतम ने जवाब दिया, ‘तूने मेरे प्लेयर को बोला है मतलब मेरी फैमिली को गाली दिया है’

इस पर विराट ने कहा, ‘फिर आप अपनी फैमिली का ख्याल रखें.’ अलग होने से पहले गंभीर का अंतिम जवाब था, ‘तो तू अब मुझे सिखाएगा’

इसके बाद विराट कहते हैं ‘तो मुझे अब आपसे सीखना होगा’

Met Gala 2023: जानिए क्यों खास है आलिया भट्ट का ये गाउन
Find out More