अमिताभ बच्चन ने खरीदी करोड़ों की Luxury Car

by Roopali Sharma | OCT 17, 2024

 अमिताभ बच्चन ने बीते दिनों अपना 82 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होनें नई Super Luxury Electric कार खरीदी 

बच्चन ने नई BMW i7 Electric Sedan कार खरीदी है. जिसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 2.03 करोड़ रुपये के आसपास है

बच्चन के गैराज में Rolls Royce, Mercedes Benz, BMW & Range Rover  सहित कई जबरदस्त लग्ज़री कारें शामिल हैं

कार की बात करें तो BMW 17 अपने ख़ास लग्ज़री लुक के साथ ही मॉर्डन फीचर्स से लैस है

इसके शानदार इंटीरियर में  Infotainment Screen & Digital Instrument Cluster है, जो Driving को बेहतर बनाता है

कार में पीछे की सीट के फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए इसमें 5.5 इंच की टचस्क्रीन दी गई है

BMW i7 में 101.7kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और ये कार दो Powertrain Options में आती है

वहीं ऑल-इलेक्ट्रिक M वेरिएंट में ज़्यादा पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया.  है. जो 650PS की पावर जेनरेट करता है

Bigg Boss Winner: अब तक इन लोगों ने जीती ट्रॉफी
Find out More