Image Credit: Canva

दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे Aditi-Siddhartha!

by Roopali Sharma | NOV 28, 2024

Aditi Rao Hydari की पॉपुलैरिटी साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में बरकरार है.  अदिति खूबसूरत होने के साथ बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं

Image Credit: Canva

इस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी दूसरी शादी का वेडिंग लुक काफी पसंद किया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कपल इस नए लुक में क्या खास है

Image Credit: Canva

फोटोज में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आए. उनके चेहरे पर मुस्कुराहट उनकी खुशी और एक्साइटमेंट साफ बयां कर रही है

Image Credit: Canva

अदिति ने इस बार शादी के लिए सब्यसाची का रेड ब्राइडल लहंगा पहना. इस लहंगे में वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

Image Credit: Canva

अदिति का ये लहंगा-चोली और दुप्ट्टा प्लेन था. लहंगे पर सिर्फ बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी थी. इस लुक को उन्होंने हैवी जूलरी से कंप्लीट किया था

Image Credit: Canva

सिद्धार्थ और अदिति Made For Each Other लग रहे थे. दोनों की जोड़ी पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- बेस्ट चीज ये है  कि एक-दूसरे को पकड़े रखना

Image Credit: Canva

मांग टीका, नथ और हैवी ज्वेलरी उनके लुक पर चार चांद लगाने के काम कर रहे हैं. कपल का शाही अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है

Image Credit: Canva

तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाते हुए एक दूसरे के गले में वरमाला  डालते दिख रहे हैं. इस ड्रीमी वेडिंग ने हर किसी का अटेंशन ले लिया है

Image Credit: Canva

सिद्धार्थ संग ये अदिति की दूसरी शादी है. दोनों 16 सितंबर को शादी के  बंधन में बंधे थे. उन्होंने 400 साल पुराने मंदिर में शादी की थी

Image Credit: Canva

धनवान को भी बना सकते हैं कंगाल इन दिशाओं में लगे शीशे!
Find out More