Image Credit: Canva
आलिया के बाद रणबीर कपूर ने लॉन्च किया अपना
Fashion Brand
by Roopali Sharma | FEB 15, 2025
रणबीर कपूर ने भी कई सेलेब्स की तरह बिजनेस की दुनिया में कदम रख चुके हैं. Valentine’s Day के दिन रणबीर ने अपना ब्रांड ARKS लॉन्च किया है
Image Credit: Canva
ये एक
लाइफ़स्टाइल ब्रांड
है. उन्होंने यह स्टोर Mumbai’s Bandra में खोला है. यह स्टोर उनका सपना है जिसे वे लंबे समय से देख रहे थे
Image Credit: Canva
Valentine’s Day के मौके पर आलिया भट्ट ने रणबीर के इसी ब्रैंड की कुछ चीजों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं
Image Credit: Canva
आलिया ने लिखा है, ‘सचमुच अब आप अपने जूते पहनकर एक मील चल सकते हैं @ARKS, बधाई हो बेबी, आपका सपना साकार हुआ
Image Credit: Canva
रणबीर कपूर ने अपने लाइफस्टाइल ब्रांड ‘
ARKS
‘ के लॉन्च से अपने फैन्स को चौंका दिया. इस ब्रैंड स्टोर के लॉन्च पर रणबीर के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी
Image Credit: Canva
इस ब्रैंड में पुरुषों के लिए कलेक्शन में कॉटन जर्सी टी-शर्ट, बुने हुए हुडी, डबल पिक पोलो शर्ट, फ्लैट निट टी-शर्ट और लिनन शर्ट जैसी कई सारी चीजें हैं
Image Credit: Canva
वहीं बॉटम-वियर की बात करें तो इस कलेक्शन में रेग्युलर और स्ट्रेट फिट के डेनिम, कार्गो पैंट, चिनो शॉर्ट्स और फ्रेंच टेरी जॉगर्स आदि हैं
Image Credit: Canva
वहीं लेडीज़ के लिए ARKS क्रॉप टॉप, कॉटन जर्सी टी-शर्ट, फ्लैट निट पोलो शर्ट और काफ्तान टॉप जैसी कई चीजें लेकर हाजिर है
Image Credit: Canva
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर की अपकमिंग फिल्म संजय लीला भंसाली की
‘Love and War’
है
Image Credit: Canva
Champions Trophy से भी ज्यादा है इन प्लेयर्स की IPL की सैलरी
Find out More