बिना किसी झंझट मिनटों में चमकने लगेगा घर की Ceiling 

by Roopali Sharma | OCT 15, 2024

दिवाली आने वाली है. ऐसे में घर में सफाई की शुरुआत हो गई है. इस स्थिति में सबसे बड़ी चुनौती कमरों की सीलिंग की सफाई है

अगर आपके घर की सीलिंग पर जाले लग गए हैं या फिर धूल से काला हो गया है तो हमारे ये Tips आपके काम आ सकते हैं

अगर आपने हमारे टिप्स को फॉलो किया तो घर की ऊंची Ceiling में लगे जाले की सफाई बिना सीढ़ी के इस्तेमाल के कर सकते हैं

Special Duster छत की सीलिंग को साफ करने के लिए आप इसके लिए डिजाइन किए गए स्पेशल डस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं

Handle Dusting Brush घर की छत की सीलिंग को साफ करने के लिए आप लंबे हैंडल वाले डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं

डस्टिंग ब्रश से पहले छत की सीलिंग पर लगे जाले को हटाएं. फिर उसे गीला कर जाले को साफ कर लें

आप लंबे डंडे पर एक सूती कपड़ा बांध कर भी सीलिंग साफ कर सकते हैं. इसके लिए पहले झाडू से जाले हटा दें

फिर कपड़े को पानी में डुबो कर उसे पूरी तरह निचोड़ें और Ceiling पर रगड़ कर उसे साफ कर लें

Top Universities रैंकिंग में छाया Banaras Hindu University
Find out More