काली मिर्च एक ऐसी वस्तु है जो हम सभी के किचन में मौजूद रहती है. इसे व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया होगा. यह मसाला आपकी किस्मत भी बदल सकता है
Image Credit: Canva
आज हम आपको काली मिर्च से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी समस्याओं का अंत हो सकता है
Image Credit: Canva
अगर आपको धन की कमी महसूस हो रही है तो हर गुरुवार पांच काली मिर्च के दाने दान कर दें और इन्हें घर के कोने पर भी रखें. ऐसा करने से धन की कमी दूर हो जाएगी
Image Credit: Canva
wealth
यदि किसी व्यक्ति को किसी पुरानी बीमारी से राहत नहीं मिल पा रही है तो उसे मंदिर में जाकर शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ानी चाहिए
Image Credit: Canva
Freedom From Disease
अगर घर में अक्सर कलह-क्लेश होता रहता है तो 8 काली मिर्च के दाने लेकर घर के किसी कोने में जला दें. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है
Image Credit: Canva
Increases Positive Energy
आप रात में सोते समय तकिए के नीचे काली मिर्च रखना न भूलें. यह उपाय करने से करियर की रुकावटें दूर हो जाती हैं और जॉब में प्रमोशन मिलता है
Image Credit: Canva
Career & Promotion
यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में शनि की साढ़ेसाती से परेशान है, तो इसके एक काले कपड़े में काली मिर्च दाने रखें और किसी गरीब को दान कर दें
Image Credit: Canva
Shani Dosha
काली मिर्च के 7 दाने लेकर पीड़ित के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है
Image Credit: Canva
Protection From Evil Eye
काली मिर्च के इन उपाय से आप आर्थिक तंगी से लेकर नकारात्मक ऊर्जा तक से छुटकारा पा सकते हैं