Image Credit: Canva

माचिस की तीली से दूर भगाएं थर्मस की बदबू !

by Roopali Sharma | DEC 18,  2024

सर्दियों के सीजन में अक्सर लोग चाय या पानी गर्म रखने के लिए थर्मस का इस्तेमाल करते हैं

Image Credit: Canva

थर्माफ्लास्क या थर्मस पानी, दूध, चाय, सूप किसी भी चीज को देर तक गर्म रखने में मदद करते हैं. लेकिन इन बोतलों को साफ करना मुश्किल लगता है

Image Credit: Canva

 चाय या दूध जैसी चीजें रखने के बाद इनमे से स्मेल आना शुरू हो जाती है. खासतौर पर जब इन बोतलों को लंबे टाइम के लिए बंद करके रख दिया जाता है

Image Credit: Canva

आज बताते हैं एक ऐसा हैक, जिसकी मदद से आप बोतल के स्‍मेल को बड़ी आसानी से दूर रख सकते हैं

Image Credit: Canva

अगर आपके घर की बोतल में भी गंध आ रही तो बस माचिस की तीली का इस्तेमाल करें.  सारी बदबू एक बार में ही खत्म हो जाएगी

Image Credit: Canva

Matchstick

थर्मस फ्लास्क में नींबू का रस और गर्म पानी डालें. इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर इसे साफ करें. इससे अंदर की बदबू दूर हो जाएगी

Image Credit: Canva

Lemon Juice

थर्मस फ्लास्क में सिरका और गर्म पानी डालें. इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर इसे अच्छी तरह से साफ करें. ऐसा करने से बोतल स्‍मेल फ्री रहेगी

Image Credit: Canva

Vinegar Uses

थर्मस फ्लास्क में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें और गर्म पानी से भरें. 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर साफ़ करें

Image Credit: Canva

Baking Soda

साफ की हुई बोतल और ढक्कन को 1-2 घंटे धूप में रखें. इससे बदबू नहीं आएगी और आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होगी

Image Credit: Canva

Keep Bottle In Sun

इस बात का भी ध्‍यान रखें कि फ्लास्‍क में मौजूद रबर ग्रिप को भी समय समय पर क्‍लीन करना बहुत जरूरी है

Image Credit: Canva

 अपने Skin Tone से ऐसे जाने किस रंग की जचगी आप पर साड़ी?
Find out More