जड़ से खत्म करें दीमक को इन घरेलू सटीक उपायों से!
by Roopali Sharma | DEC 18, 2024
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
दीमक लगने पर आपके घर की दीवार और फर्नीचर बुरी तरह से खराब हो जाता है. इनको घर से बाहर निकालना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है
Image Credit: Canva
आज आपको कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बताते हैं, जो दीमक से निपटने के लिए आपकी मदद करेंगे
Image Credit: Canva
दीमक को घर से तुरंत भगाने के लिए आपको लौंग के तेल का घोल बनाकर उस जगह पर लगाना होगा
Clove Oil
Image Credit: Canva
मार्केट में संतरे का तेल आसानी से मिल जाता है. इस तेल को अगर पहले ही दीमक के मिट्टी वाले घरों पर छिड़क दिया जाए तो दीमक भाग जाती हैं
Orange
Oil
Image Credit: Canva
बोरिक एसिड का छिड़काव करके भी आप दीमक को घर से भगा सकते हैं
Boric Acid
Image Credit: Canva
सिरका और नींबू का रस मिलाकर दीमक वाली जगह पर लगाएं. इससे दीमक से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा
Vinegar & Lemon Juice
Image Credit: Canva
करेले का रस कई मामलों में फायदेमंद होता है. जिस जगह पर दीमक लगी हो अगर वहां करेले के रस से छिड़काव किया जाए तो दीमक दूर होने लगता है
Bitter Gourd Juice
Image Credit: Canva
नमक के छिड़काव से आप चुटकी में दीमक को खत्म कर सकते हैं. जहां भी दीमक लगें हों वहां नमक को छिड़क दें
Salt
Image Credit: Canva
अगर घर की दीवारों पर दीमक अपने मिट्टी वाले घर का जाल फैला रहे हैं तो इन घरेलू नुस्खों को फौरन अपना लें
Kirti Suresh ने Antony Thatil से की क्रिश्चियन वेडिंग!
Find out More