इन मूलांक के लड़के बनते हैं Best Partner

by Roopali Sharma | OCT 18, 2024

 अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व होता है. अंक  ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के अनुसार उसके मूलांक का निर्धारण किया  जाता है

वैसे तो महिलाओं के लिए कई मूलांक शुभ माने जाते हैं, लेकिन लड़कियों के लिए कुछ मूलांक  में जन्मे लड़के बेहद लकी साबित होते हैं

आइए जानते हैं किस डेट ऑफ बर्थ वाले लड़के केयरिंग और सपोर्टिव होते हैं

जिन लड़कों का जन्म   1 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ हो, वह  पत्नी को खूब सम्मान देते हैं. वह अपना रिश्ता ईमानदारी से निभाते  हैं

पत्नी को प्यार करने से लेकर उनकी केयर करने तक उनका खूब ख्याल रखते हैं. साथ ही अपनी जीवनसाथी को खूब खुश रखते हैं

हर कदम पर करते हैं सपोर्ट मूलांक 1 वाले लड़के अपनी पत्नी को हर कदम पर सपोर्ट करते हैं

इस तिथि को जन्मे लड़के अपनी पत्नी की सभी मांगें पूरी करते हैं

पत्नी को रखते हैं खुश 1 मूलांक वाले लड़के अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए खुद परेशान होने के लिए तैयार रहते हैं

इस तारीख के जन्मे लड़के जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं. इनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है

करोड़ों में बिक रही है Whiskey की एक बोतल!
Find out More