दुनिया के इन देशों में दिखता है आधी रात में सूर्य!

by Roopali Sharma | DEC 19,  2024

Image Credit: Canva

क्या आपने कभी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां सूरज कभी नहीं डूबता? यह सुनकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन यह सच है

Image Credit: Canva

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां साल के कुछ महीनों में सूरज लगातार चमकता रहता है. इस खास घटना को Midnight Sun कहा जाता है

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां मिडनाइट सन का जादुई अनुभव लिया जा सकता है

Image Credit: Canva

नॉर्वे को ‘मिडनाइट सन की भूमि’ भी कहा जाता है. यहां करीब 70 दिनों तक सूरज आधी रात को चमकता रहता है

Image Credit: Canva

Norway

आइसलैंड भी मिडनाइट सन के लिए मशहूर है. यहां जून के महीने में सूरज लगातार चमकता रहता है. आइसलैंड में आप मिडनाइट सन का आनंद ले सकते हैं

Image Credit: Canva

Iceland

फिनलैंड में भी मिडनाइट सन का जादुई अनुभव लिया जा सकता है. यहां 73 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है

Image Credit: Canva

Finland

स्वीडन का लैपलैंड क्षेत्र भी मिडनाइट सन के लिए जाना जाता है. लैपलैंड में आप नॉर्दन लाइट्स का भी आनंद ले सकते हैं

Image Credit: Canva

Sweden

अलास्का भी उन देशों में शामिल है जहां मिडनाइट सन की घटना होती है. यहां मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है

Image Credit: Canva

Alaska

इस शहर में साल के करीब दो महीने तक सूरज की रोशनी रहती है. जबकि सर्दियों में 30 दिन तक शहर अंधेरे में डूबा रहता है

Image Credit: Canva

Nunavut Canada

इन ट्रेडिशनल चीजों के बिना X-Mas है अधूरा!
Find out More