ऋतिक रोशन की Girl Friend सबा की ये 10 बातें  जानिए

Moneycontrol Hindi, 18th Oct, 2024

By Jitendra Singh 

सबा आजाद और ऋतिक रोशन के प्यार के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये Love Story आखिर शुरू कैसे हुई

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की प्रेम कहानी की शुरुआत 2022 में Twitter पर शुरू हुई थी

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की प्रेम कहानी की शुरुआत 2022 में Twitter पर शुरू हुई थी

सबा का एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड Madboy/Mink है जिसमें उनके म्यूजिक पार्टनर इमाद शाह हैं 

इमाद शाह नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं। उनके बैंड ने शराबी, लााइका, टेस्ट योर किस, फंकेनस्टीन जैसे हिट गाने हैं

सबा आजाद का असली नाम सबा ग्रेवाल है। उन्होंने मुझसे फ्रेंडशिप और रॉकेट बॉयज जैसी फिल्मों में काम किया है

सबा ने फिल्मों और म्यूजिक के साथ-साथ आंत्रप्रेन्योरशिप में भी अपना हाथ आजमाया है

सबा ने कुछ दिनों तक बेंगलुरु में एक बार और रेस्टोरेंट भी चलाया था लेकिन उसमें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई

इन सबके अलावा सबा गूगल, वोडाफोन, कैडबरी, नस्कैफे, मैगी, किट कैट, और सनसिल्क जैसे ब्रांड का एंडोर्समेंट भी कर चुकी हैं 

सबा को हर साल 5-8 करोड़ रुपए की कमाई होती है। यह इनकम उन्हें Madboy/Mink बैंड और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है 

उफ्फ! रोहित शर्मा ने बीच मैदान में इस खिलाड़ी को दी गाली
Find out More