सबा आजाद और ऋतिक रोशन के प्यार के बारे में सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये Love Story आखिर शुरू कैसे हुई
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की प्रेम कहानी की शुरुआत 2022 में Twitter पर शुरू हुई थी
ऋतिक रोशन और सबा आजाद की प्रेम कहानी की शुरुआत 2022 में Twitter पर शुरू हुई थी
सबा का एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड Madboy/Mink है जिसमें उनके म्यूजिक पार्टनर इमाद शाह हैं
इमाद शाह नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह के बेटे हैं। उनके बैंड ने शराबी, लााइका, टेस्ट योर किस, फंकेनस्टीन जैसे हिट गाने हैं
सबा आजाद का असली नाम सबा ग्रेवाल है। उन्होंने मुझसे फ्रेंडशिप और रॉकेट बॉयज जैसी फिल्मों में काम किया है
सबा ने फिल्मों और म्यूजिक के साथ-साथ आंत्रप्रेन्योरशिप में भी अपना हाथ आजमाया है
सबा ने कुछ दिनों तक बेंगलुरु में एक बार और रेस्टोरेंट भी चलाया था लेकिन उसमें ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई
इन सबके अलावा सबा गूगल, वोडाफोन, कैडबरी, नस्कैफे, मैगी, किट कैट, और सनसिल्क जैसे ब्रांड का एंडोर्समेंट भी कर चुकी हैं
सबा को हर साल 5-8 करोड़ रुपए की कमाई होती है। यह इनकम उन्हें Madboy/Mink बैंड और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होती है