Diwali 2024: इस दिन Money Plant लगा लिया तो बरसेगा पैसा!

by Roopali Sharma | OCT 18, 2024

ऐसे अनेकों पौधे हैं जिनको लेकर मान्यता है कि इनसे घर में सुख समृद्धि आती है. ऐसा ही एक पौधा मनी प्लांट है

अन्य पौधों की तुलना में यह अधिकतर घर और ऑफिस में देखने को मिलता है. मनी प्लांट को “पैसे वाला पौधा” भी कहा जाता है

मनी प्लांट को जमीन और पानी दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है.  ग्रीन बेल वाला मनी प्लांट को सुख-समृद्धि का आधार मानते  है

गमले में मिट्टी के साथ कोकोपीट मिलाकर खाद तैयार करने के बाद मनी प्लांट कटिंग को इसमें लगा दें. पत्ती वाला भाग मिट्टी के ऊपर हो

सिर्फ मिट्टी गीली होने भर के लिए इसमें रोज पानी डालें. इसे ऐसी जगह पर रखें जहां डायरेक्ट धूप ना आकर छनकर आती हो

पानी खारा नहीं होना चाहिए. फिल्टर का पानी का यूज कर सकते हैं. ऐसा करने से पानी में मनी प्लांट अच्छा ग्रोथ करता है

मनी प्लांट को पूजा स्थान पर भी रखते हैं, ताकि भक्ति और समर्पण के साथ इसकी शक्ति को बढ़ाया जा सके

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यह नकारात्मकता को दूर करता है

इसके अलावा यह धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे घर में रखने से धन की वृद्धि की आशा की जाती है

9 मूलांक के लोग कैसे होते हैं? जानिए 
Find out More