MS Dhoni लाए खास फीचर्स के वाला Electric Bicycle

by Roopali Sharma | OCT 13, 2024

क्रिकेटर धोनी द्वारा Backed Electric Bicycle निर्माता कंपनी EMotorad दुनिया की सबसे बड़ी Electric Bicycle Gigafactory बना रही है

इस बीच कंपनी ने बाजार में अपनी नई Electric Bicycle T-Rex Pro को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये Cycle Technically बहुत एडवांस है

ये देश की पहली ऐसी साइकिल है जिसमेंFully Integrated Handlebar, Indicators, Flash Light Function, Horn और LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है

कंपनी ने इस Electric Bicycle की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये तय की है. इस साइकिल में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बाकियों से बेहतर बनाते हैं

T-Rex Pro में फुली इंटिग्रेटेड फ्रंट और रियर लाइट्स दी गई हैं, जिसमें हाई और Low-Beam में चेंज करने की सुविधा मिलती है

इसके LCD डिस्प्ले पर रियल-टाइम स्पीड, बैटरी लाइफ, पैडल असिस्ट मोड्स और अन्य यूजर फ्रेंडली इंफॉर्मेशन मिलती है

ये इलेक्ट्रिक साइकिल डीप पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और ओशियन ब्लू सहित कुल 3 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. सभी वेरिएंट में पर्ल फीनिश दिया गया है

T- Rex Pro के फ्रेम पर कंपनी लाइफ टाइम वारंटी दे रही है. ग्राहक दो अलग-अलग व्हील साइज (27.5 इंच और 29 इंच) का चुनाव कर सकते हैं

कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी पैडल असिस्ट के साथ तकरीबन 70 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा केवल थ्रॉटल  पर 45 किमी की रेंज देगी

T-Rex Pro की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 से 6 घंटे का समय लगेगा. इसमे Cut-Off Brake Levers भी दिए गए हैं

Diwali Party Dress: दिवाली पार्टी में ये पहनकर लगेंगी बम
Find out More