पैरों में भी हो सकता है हार्ट अटैक का शुरुआती दर्द

by Roopali Sharma | jun 12, 2025

Heart attack में दिल की मांसपेशियां मरने लगती हैं, क्योंकि इसे blood flow नहीं मिल पाता है धमनियों में रुकावट आमतौर पर इसका कारण बनती है।

पैर में कुछ संकेत हार्ट अटैक का अलार्म भी हो सकते हैं आइये जानते हैं पैरों में कौन से लक्षण  हार्ट अटैक का संकेत हो सकते है। 

अगर पैरों में अचानक ठंडक महसूस हो तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए यह दिल से संबंधित चेतावनी संकेत हो सकते हैं

Cold feet

यदि आपके पैर नीले पड़ने लगते हैं, तो यह दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है

Legs change color

जब आपका दिल ठीक से काम नहीं करता है,तो ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और आपके पैरों की नसों में वापस आ जाता है।

Leg swelling

जब दिल ठीक से काम नहीं करता है,तो ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है और आपके पैरों की नसों में वापस आ जाता है

Pain in the legs

नाखून नीले पड़ जाते हैं या त्वचा का रंग बदल जाता है, तो यह हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है

Changes in nails and skin

पैर सुन्न हो जाते हैं या उनमें झुनझुनी महसूस होती है, तो यह दिल की समस्या का संकेत हो सकता है

Leg numbness

चक्कर आना, हल्का सिरदर्द, पसीना आना, सांस लेने में कठिनाई आदि भी heart attack के लक्षण हो सकते हैं 

Other signs

यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

Suggestion

Artificial Drinks से एनर्जी बूस्ट ना करें जब है ये Natural ड्रिंक!
Find out More