कन्याकुमारी में ध्यानमग्न हुए PM Modi

By Roopali Sharma

Moneycontrol News May 31, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना शुरू की

PM मोदी तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर से कन्याकुमारी पहुंचे और भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की

पूजा के बाद PM मोदी नाव से रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान लगाना शुरू किया

ध्यान साधना के दौरान PM मोदी ने धोती और सफेद शॉल पहन रखी थी

मंदिर में पूजा के बाद PM मोदी को शॉल और मंदिर के देवता की तस्वीर उपहार स्वरूप दी गई

मोदी ने ध्यान मंडपम में ध्यान शुरू करने से पहले मंडप की सीढ़ियों पर खड़े होकर कुछ समय बिताया

एक जून को ध्यान साधना खत्म होने के बाद पीएम तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा देखने जा सकते हैं

PM मोदी की यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं 

जिसमें 2000 पुलिसकर्मी, इंडियन कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना शामिल हैं

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख फाइनल
Find out More