Image Credit: Canva

क्यों Homemade Shampoo बनी Shalini Paasi की पहली पसंद?

by Roopali Sharma | JAN 31,  2025

नेटफ्लिक्स शो  ‘Fabulous Lives vs Bollywood Vibes’ फेम और अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की ग्लैमरस पत्नी शालिनी पासी आए दिन चर्चा में रहती हैं

Image Credit: Canva

  Shalini अपने लग्जरी लाइफस्टाइल और फैशन सेंस को लेकर जानी जाती हैं. लेकिन शालिनी बाजारों में मिलने वाले एक्सेपेंसिव नहीं लगती हैं, बल्कि वे ये होममेड शैंपू यूज करती हैं

Image Credit: Canva

शालिनी पासी के बाल काफी खूबसूरत और चमकदार हैं. अगर आप भी उनकी तरह सुंदर और शाइनी हेयर चाहती हैं, तो शालिनी का ये सीक्रेट होममेड शैंपू यूज कर सकती हैं

Image Credit: Canva

हाल ही में शालिनी ने एक इंटरव्यू में शेयर किया है, कि वे कभी भी बाजार में मिलने वाले शैंपू यूज नहीं करती हैं. उनकी रूटीन में सबसे खास है एक घरेलू हर्बल शैम्पू, जिसे वे खुद तैयार करती हैं

Image Credit: Canva

इस शैंपू को बनाने के लिए आंवला, रीठा को बारीक पीस लें. इसमें आप मेथी के दाने भी मिला लें, फिर इसे एक Air Tight Container में स्टोर  कर लें

Image Credit: Canva

इसके बाद जब भी शैंपू करना हो दो चम्मच पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करके बालों में लगा लें

Image Credit: Canva

शालिनी के मुताबिक, रीठा बालों की जड़ों से तेल, गंदगी और टॉक्सिन को निकालता है, जबकि आंवला बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और इन्हें सफेद होने  से बचाता है

Image Credit: Canva

शालिनी का मनना है कि बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है. ऐसे में वे अपने बालों में नारियल का तेल लगाती हैं. यह बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है

Image Credit: Canva

यह हेयर केयर रूटीन यह साबित करता है कि कम खर्च में और प्राकृतिक तरीके से भी शानदार बाल पाये जा सकते हैं

Image Credit: Canva

क्यों जरूरी है Relationship में Privacy Maintain रखना?
Find out More