karwa Chauth पर लगवाएं मेंहदी के यह Special Design

by Roopali Sharma | OCT 14, 2024

करवा चौथ के मौके पर सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. ऐसे में हाथों पर मेहंदी सजाना भी सबसे जरूरी माना जाता है

इस दिन के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन ऑप्शन खोज रही हैं तो यहां देखिए मेहंदी डिजाइन, जिन्हें लगवाने के बाद हाथों की सुंदरता कई गुना बढ़ जाएगी

Arabic design यह डिजाइन हर ड्रेस के साथ मैच कर जाती है. अगर आप Arabic design की शौकीन हैं तो इस करवा चौध आप यह लेटेस्ट डिजाइन लगवा सकती हैं

Moroccan Mehndi Design फ्लोरल डिजाइन काफी ट्रेंड में है. इसमें फूलों की खूबसूरत डिजाइन बनाई जाती है

Gol Buta Design गोल पैटर्न में महेंदी के ये डिजाइन हाथों पर खूब फबते हैं. इस करवा चौथ अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं

Jewelery Mehndi Design झालर मेहंदी डिजाइन भी बहुत हाथों पर बहुत अच्छी लगती है. ज्यादार महिलाओं की ये पहली पसंद है. इस डिजाइन से हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती है 

Western-Style Mehndi स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद है तो आप इस पैटर्न को करवाचौथ पर  लगवाएं

Punjabi Mehndi Design  अगर आप कुछ हटकर और ट्रेंडिंग ट्राई करना चाहती हैं, तो Punjabi Mehndi Design बेस्ट ऑप्शन हो सकता है

 अगर आप भी मेंहदी में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है

Shraddha Kapoor ने कंफर्म किया अपना Relationship Status
Find out More