Image Credit: Canva
तिजोरी की इस दिशा में बस रख दें आईना, फिर देखें चमत्कार
by Roopali Sharma | FEB 14, 2025
घर की तिजोरी वह जगह होती है जहाँ धन-संपत्ति रखी जाती है. पैसों के अलावा लोग अपने आभूषण भी इसमें रखते हैं ताकि ये सभी सामान सुरक्षित रहें
Image Credit: Canva
वास्तु में घर की तिजोरी को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है
Image Credit: Canva
वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें रखना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में
Image Credit: Canva
इन्हीं चीजों में से एक है आईना. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी में छोटा सा आईना रखने से कई फायदे होते हैं
Image Credit: Canva
आपको अपनी तिजोरी की उत्तरी दीवार पर दर्पण लगाना चाहिए. ऐसा करने से धन प्राप्ति की संभावना बनती है
Image Credit: Canva
वास्तु शास्त्र के अनुसार, शीशा तिजोरी में रखना शुभ माना जाता हैं क्योंकि शीशा यदि तिजोरी में रखें, तो धन को आकर्षित करता है
Image Credit: Canva
शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में शीशा रखना इसलिए भी शुभ माना जाता है, क्योंकि धन के देवता
कुबेर
की कृपा प्राप्त
होती हैं
Image Credit: Canva
इतना ही नहीं तिजीरो के अंदर ही नहीं बल्कि सामने अगर कांच रखा जाए, तो कभी पैसों की कमी नहीं आती और इनकम बढ़ती है
Image Credit: Canva
तिजोरी
में शीशा रखने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि शीशा बिल्कुल भी टूटा हुआ न हो. टूटा शरीर रखना अशुभ माना
जाता है
Image Credit: Canva
इन राशियों की Life में खिलेगा रोमांस का फूल Valentine’s Day पर!
Find out More