Image Credit: Canva

घर की साफ सफाई के लिए फिटकरी का उपयोग है लाजवाब!

by Roopali Sharma | JAN O4, 2025

फिटकरी एक ऐसी वस्तु है, जिसका इस्तेमाल घर के कई सारे कामों में किया जाता है. खाने से लेकर घर की सफाई तक इसका इस्तेमाल किया  जाता है

Image Credit: Canva

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अगर फिटकरी को पीस कर रख लेंगे, तो आपके कौन से काम आसान हो जाएंगे

Image Credit: Canva

फिटकरी का पाउडर पीसकर घर के कोनों में रख दें. ऐसा करने से कीड़े-मकोड़ों, मच्छरों और मक्खियों से छुटकारा मिल सकता है

Image Credit: Canva

Repelling Insects & Flies

फिटकरी के पाउडर का घोल कपड़ों पर लगाने से दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं. यह कपड़ों को नया और साफ बनाए रखने में मदद करता है

Image Credit: Canva

Removing  Stains Clothes

पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर फर्श की सफाई करें. यह फर्श को चमकदार और साफ बनाए रखने में मदद  करता है

Image Credit: Canva

Floor Cleaning

पीसी हुई फिटकरी का उपयोग आप बाथरूम की सफाई के लिए भी आप कर सकती हैं. यह बाथरूम को चमकाने के साथ कीटाणुओं को भी मार देता है

Image Credit: Canva

Bathroom Cleaning

डोरमैट को फिटकरी के पानी में एक घंटे के लिए भिगो दें और फिर उसे रगड़कर साफ कर लें

Image Credit: Canva

Cleaning the Footrest

फिटकरी पाउडर का उपयोग आप फ्रिज की सफाई में भी कर सकती हैं. यह बैक्टीरिया और बदबू को दूर करता है

Image Credit: Canva

Fridge Cleaning

पिसी हुई फिटकरी को दांतों पर रगड़ने से दांत साफ होते हैं और दांतों का पीलापन दूर होता है

Image Credit: Canva

Teeth Cleaning

Brahma Muhurta का ये मंत्र दिलाएगा हर काम में सफलता!
Find out More