ऐसे बनाएं Budget Friendly Honeymoon 

by Roopali Sharma | JAN O8, 2025

Image Credit: Canva

हनीमून को लेकर कपल्स के बीच काफी क्रेज होता है क्योंकि ये वो समय होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ कुछ बेहतरीन पलों को बिताते हैं

Image Credit: Canva

कई बार बजट को लेकर टेंशन हो जाती है क्योंकि शादी में पहले ही काफी खर्चा हो चुका होता है और ऐसे में कपल्स बजट फ्रेंडली हनीमून चाहते हैं

Image Credit: Canva

आज हम आपके लिए 25 से 30 हजार के बीच में हनीमून ट्रिप प्लान लेकर आए हैं. आइए आपको बजट फ्रेंडली हनीमून ट्रिप टिप्स के बारे में जानते हैं

Image Credit: Canva

 अपने हनीमून के लिए पहले से प्लान बनाना महत्वपूर्ण है. इससे आपको अपने बजट को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी

Image Credit: Canva

Decide Budget

शादी की डेट पहले से ही पता होती है, ऐसे में आपको हनीमून की प्लानिंग भी जल्द कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार बुकिंग भी कर लें

Image Credit: Canva

Advance Planning

बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए ट्रेन से यात्रा करें. ट्रेन के स्लीपर कोच के टिकट की कीमत 500 से 600 रुपये के बीच होती है

Image Credit: Canva

Travel

होटल की बुकिंग के दौरान GST का जरूर ध्यान रखें, जिससे होटल में रहने का खर्च आप अपने बजट में कर सकेंगे

Image Credit: Canva

Hotel Booking

Public Transportation का उपयोग कर सकते हैं.  यह ना केवल बजट फ्रेंडली रहेगा बल्कि स्थानीय अनुभव भी मिलेगा

Image Credit: Canva

Public Transportation

अगर आप भी हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो ये टिप्स ज़रूर आजमाएं 

Image Credit: Canva

Harvard University से जुड़िए इन Online Course के जरिए
Find out More