क्यों बढ़ गई मशरूम की कीमत 5 लाख तक?

by Roopali Sharma | JAN 29, 2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

हैदराबाद स्थित एक स्टोर एक मशरूम को 5 लाख रुपये में बेचने के लिए सुर्खियों में है

Image Credit: Canva

 रेशी मशरूम के नाम से मशहूर इस बेशकीमती मशरूम को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है

Image Credit: Canva

 इसके स्वास्थ्य लाभों के लिए इसकी अत्यधिक मांग है, इसकी Rarity और Labor-Intensive Harvesting इसे दुनिया के सबसे महंगे मशरूमों में से एक बनाती है

Image Credit: Canva

 एक हाई-एंड किराना स्टोर पर 5.5 – 6 KG वजनी रेशी मशरूम देखा गया. लेकिन इसकी कीमत 5 लाख रुपये है. आखिर इस मशरूम में क्या खासियत है

Image Credit: Canva

एशिया के जंगलों में एक अद्भुत मशरूम उगता है जिसे हज़ारों सालों से संजोकर रखा गया है. रीशी मशरूम, जिसे वैज्ञानिक रूप से ‘अमरता का मशरूम’ के रूप में जाना जाता है

Image Credit: Canva

रेशी मशरूम एक प्रकार का कवक है जिसे Ganoderma lucidum or Lingzhi के नाम से भी जाना जाता है. रेशी एशिया में गर्म और नम स्थानों पर बढ़ता है

Image Credit: Canva

रीशी उगाना आम मशरूम उगाने जितना आसान नहीं है.  इस प्रक्रिया में आम तौर पर लगभग चार महीने लगते हैं और इसके लिए हर बात पर ध्यान देने की ज़रूरत होती है 

Image Credit: Canva

चीन और जापान में पारंपरिक चिकित्सकों ने लंबे समय से रीशी सभी रोगों का इलाज माना है, इसका उपयोग स्वास्थ्य   में किया जाता है

Image Credit: Canva

ये कई स्वास्थ्य लाभों के साथ आता है. रेशी को ताजा या इसके चूर्ण के रूप में खाया जा सकता है और अर्क का भी उपयोग किया जाता है

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ की भगदड़ की Live Photos देखिए!
Find out More